1f2ef17e eb60 49c6 b322 96ae7bb99e7a1721543955450 1721544908 1CqXwf

ब्यावर पिंडवाड़ा फोर लाइन स्थित शिवगंज थाना क्षेत्र के खंदरा कट के पास जोधपुर से सांवरिया सेठ दर्शन करने के लिए कार में सवार होकर जा रहे श्रद्धालुओं की कर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत होगी जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी घायलों को पहले शिवगंज अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से रेफर करने पर जोधपुर ले जाया गया। जानकारी के अनुसार जोधपुर से कुछ लोग कर में सवार होकर सांवरिया सेठ जाने के लिए रवाना हुए थे। शिवगंज थाना क्षेत्र के खंदरा कट के पास अचानक गाड़ी बेकाबू हो गई और सड़क किनारे गड्ढे की ढलान पर पलट गई। इस हादसे में कार सवार जोधपुर निवासी सुरेंद्र सिंह(50) पुत्र भोम सिंह राजपूत, राकेश तिवारी (40) पुत्र भैराराम भार्गव, मुकेश(35) पुत्र लाल भार्गव, देवेंद्र(40) पुत्र अनूप चंद्र और सुरेंद्र(40) पुत्र सत्यनारायण तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए( मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने इन सभी घायलों को इलाज के लिए शिवगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, वहां इलाज के दौरान सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई। जबकि अन्य चारों की हालत चिंताजनक होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रेफर कर दिया, जिस पर परिजन उन्हें लेकर जोधपुर के लिए रवाना हो गए। हादसे की सूचना पर शिवगंज थाने के सब इंस्पेक्टर प्रकाश चौधरी दल सहित घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना कर घायलों को सरकारी अस्पताल रवाना करने के साथ ही परिजनों को सूचना दी, पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन हटवाया इस दौरान करीब 1 घंटे तक यातायात बाधित रहा।

By

Leave a Reply