whatsapp image 2025 04 11 at 200935 fotor 20250412 1744432381 VCR6JH

जैसलमेर की कोतवाली पुलिस ने बिजलीघर स्टोर से हुई तांबे की चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दीनाराम मेघवाल निवासी बड़ोड़ा गांव, को करीब 1 महीने बाद चोरी के मामले में पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया है। अब दीनाराम से चोरी के मामले में शामिल अन्य चोरों के बारे में पड़ताल की जा रही है। साथ ही चोरी हुए माल के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। कोतवाली थाना प्रभारी प्रेम दान रतनू ने बताया- 17 मार्च कोतवाली थाने में बिजली घर के स्टोर में चोरी की शिकायत आई। विद्युत निगम के स्टोर प्रभारी साजन खान ने रिपोर्ट देकर बताया कि रामगढ़ रोड स्थित बिजलीघर के स्टोर में 13 मार्च की रात चोरों ने घुसकर ट्रांसफॉर्मर तोड़ दिए और उनमें से तांबा व अन्य सामग्री चोरी कर ली। इस रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम बनाकर पकड़ा चोर को चोरी की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थानाधिकारी प्रेमदान के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी मदद और अन्य सबूतों के आधार पर आरोपी को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी दीनाराम को कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया गया है। पुलिस उससे चोरी की गई सामग्री की बरामदगी के साथ-साथ घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों की तलाश में जुटी है। मामले में पूछताछ और जांच जारी है।

By

Leave a Reply

You missed