gif 1 1741842196 EeO5oh

उदयपुर जिले के मावली सहायक अभियंता ऑफिस में कैशियर ने 1 करोड़ 14 लाख 82 हजार रुपए का नहीं बल्कि 1 करोड़ 61 लाख का गबन किया था। इसका खुलासा डिस्कॉम की विभागीय जांच में हुआ है। मामला दिसम्बर 2024 का है। उदयपुर के अधीक्षण अभियंता कमलीराम मीणा ने बताया- डिस्कॉम की ऑडिट रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है। मामले को लेकर सहायक अभियंता बिजेन्द्र गहलोत, सहायक राजस्व अधिकारी आदित्य निमावत और आरोपी धर्मवीर सिंह अभी तक सस्पेंड है। वहीं दूसरी ओर मावली थाने में ढाई महीने पहले दर्ज कराए गए मामले में आरोपी धर्मवीर सिंह अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। यह है मामला मावली उपखंड के एईएन बिजेंद्र गहलोत ने मावली थाने में मामला दर्ज कराया था। बताया था कि धर्मवीर चौधरी (कॉमर्शियल असिस्टेंट) पुत्र नारायण लाल चौधरी निवासी गायत्री नगर मावली के खिलाफ मंगलवार को गबन का मामला दर्ज करवाया। यह राशि रेवेन्यू (राजस्व) से प्राप्त हुई थी। यह बिजली के बिलों, कनेक्शन करवाने, कनेक्शन काटने और अन्य शिकायतों की राशि थी। धर्मवीर कैश लेकर कस्टमर को रसीद दे देता था लेकिन राशि को बैंक में जमा नहीं करवाता था। ऐसे हुआ था खुलासा हर महीने का हिसाब एक से 10 तारीख के बीच प्रत्येक कैशियर को पेश करना होता है। उसका मिलान किया जाता है। धर्मवीर ने 10 दिसंबर तक हिसाब ही पेश नहीं किया था। बार-बार कहने के बावजूद टालमटोल करता रहा। 18 दिसंबर को सख्ती की तो 19 दिसंबर से वह फरार हो गया और मोबाइल फोन भी बंद कर लिया। विभाग ने जांच की तो 1 करोड़ 14 लाख 82 हजार रुपए के गबन का खुलासा हुआ। एईएन सहित तीन सस्पेंड किए अजमेर डिस्कॉम एमडी केपी वर्मा ने बताया- मामले को लेकर सहायक अभियंता बिजेन्द्र गहलोत, सहायक राजस्व अधिकारी आदित्य निमावत और आरोपी धर्मवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया है। आरोपी के अलावा दोनों अधिकारियों को मामले में ढिलाई बरतने के कारण सस्पेंड किया गया। पढें ये खबर भी… अजमेर डिस्कॉम के कैशियर ने किया 1.14 करोड़ का घोटाला:बिजली बिल और कनेक्शन के कैश की गलत एंट्री की; हिसाब मांगा तो हुआ फरार अजमेर डिस्कॉम के कैशियर ने 48 दिन में 1 करोड़ 14 लाख 82 हजार रुपए का फ्रॉड कर लिया। डिस्कॉम के खातों की जांच की गई तो करोड़ों के घोटाले का खुलासा हुआ। मामला अजमेर डिस्कॉम के अंतर्गत आने वाले उदयपुर जिले के मावली कार्यालय का है। मावली थाने में गबन का मामला दर्ज करवाया। डिस्कॉम एमडी ने मामले में रिपोर्ट देने वाले असिस्टेंट इंजीनियर (AEN), कैशियर और सहायक राजस्व अधिकारी को सस्पेंड कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें CLICK

By

Leave a Reply

You missed