डिस्ट्रिक्ट वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता 27 जुलाई को जैतसर में होगी। यूथ, जूनियर और सीनियर वर्ग में मुकाबले होंगे। इसके लिए जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। जैतसर की अरोड़वंश धर्मशाला में होने वाले मुकाबले के लिए जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी तैयारियां कर रहे हैं। सचिव चंद्रशेखर बिनावरा की देखरेख में इस संबंध में आयोजन स्थल पर व्यवस्थाएं संभालने वाले संगठन सदस्यों को खिलाड़ियों के लिए उचित व्यवस्थाएं करने के लिए कहा जा रहा है।
बिनावरा ने बताया कि यूथ वर्ग के खिलाड़ी 13 वर्ष से 17 वर्ष आयु का होना चाहिए। उसका जन्म एक जनवरी 2007 से 31 दिसम्बर 2011 के बीच होना चाहिए। वहीं जूनियर वर्ग के लिए खिलाड़ी की आयु 15 से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं उसका जन्म एक जनवरी 2004 से 31 दिसम्बर 2009 के बीच होना चाहिए।
ये दस्तावेज करने होंगे पेश
खिलाड़ी को जनआधार कार्ड, बैंक खाता संख्या, पासबुक की फोटो कॉपी, जन्म प्रमाणपत्र, सैकंडरी परीक्षा पास करने के प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी, आधार कार्ड, मूलनिवास प्रमाणपत्र की फोटो कॉपी प्रस्तुत करनी होगी। प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता चित्तौड़गढ जिले के निंबाहेड़ा में 21 अगस्त से 25 अगस्त के बीच होगी।
