whatsapp image 2025 04 06 at 70843 pm 1744012121 ocwcQo

जवाहर कला केंद्र में डीएच कैप्चर्स की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का सफलतापूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षाविद सुनील शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश चौधरी, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता विचार व्यास, प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रवीण व्यास, राष्ट्रीय महासचिव युवा कांग्रेस दीनबंधु शर्मा और संजीता सिहाग भी शामिल हुए। समारोह के दौरान प्रदर्शनी को लेकर युवाओं और कला प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला। प्रदर्शनी में फूड फोटोग्राफी और स्ट्रीट फोटोग्राफी की श्रेणियों में प्रतिभागियों को अवॉर्ड्स प्रदान किए गए, वहीं ऑल राउंडर कैटेगरी में एक विशेष पुरस्कार भी दिया गया। इस अवसर पर प्रदर्शनी की क्यूरेटर पूजा अग्निहोत्री ने तीन दिवसीय आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी अतिथियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन किए जाते रहेंगे ताकि उभरते कलाकारों को मंच मिल सके और उनकी कला को व्यापक सराहना प्राप्त हो। पूजा अग्निहोत्री ने यह भी कहा कि यंग आर्टिस्ट्स के साथ मिलकर कार्य करना उनका उद्देश्य है, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़े और वे अपने फोटोग्राफिक टैलेंट को बेहतर तरीके से समाज के सामने ला सकें।

By

Leave a Reply