बाड़मेर जिले की डीएसटी टीम और सदर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो अलग-अलग जगह कार्रवाई में 138 बोतल बीयर, 106 पव्वे अंग्रेजी व 14 पव्वे देशी शराब बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस की ओर से अवैध शराब की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के डीएसटी प्रभारी महिपाल सिंह और सदर थाने के एसआई ओमप्रकाश मय टीम ने टीएसटी को सूचना पर महाबार रोड जोगियों की दड़ी पर केबिन में आरोपी रमेश पुत्र चुतराराम निवासी सेतराऊ शास्त्री नगर बाड़मेर के कब्जे से अवैध व बिना लाइसेंस की अलग-अलग ब्रांड की 92 बोतल, 84 पव्वे अंग्रेजी व 14 पव्वे देशी शराब बरामद किए। रमेश को गिरफ्तार किया गया। डीएसटी हेड कॉन्स्टेबल प्रेमाराम मय टीम और सदर थाने के ठाकुरसी मीना टीम ने डीएसटी की सूचना पर प्राइवेट होटल के पीछे आईनाथ किराणा स्टोर दुकान से आरोपी भाखर सिंह पुत्र ओमसिंह निवासी बाखासर हाल बाड़मेर के कब्जे से विभिन्न ब्रांड की 46 बोतल, 92 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की। आरोपी भाखर सिंह को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।