Site icon Raj Daily News

डीएसपी ऑफिस में 100 लेसुवा के पौधे लगाए:हरियालो राजस्थान अभियान में पुलिस की पहल, सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगे

हनुमानगढ़ में हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल की गई। शनिवार को जंक्शन स्थित पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पुलिस विभाग के अधिकारियों और मानव उत्थान सेवा समिति के सदस्यों ने मिलकर लेसुवा प्रजाति के 100 पौधों का रोपण किया। सभी पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए गए। कार्यक्रम में एएसपी जनेश सिंह तंवर, सीओ सिटी मीनाक्षी चौधरी और विभिन्न थानों के प्रभारी उपस्थित रहे। एसपी हरी शंकर ने मानव उत्थान सेवा समिति के पर्यावरण संरक्षण प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन भी पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। मानव उत्थान सेवा समिति से अध्यक्ष लाधुसिंह भाटी, लोकराज शर्मा, विपिन शर्मा समेत कई सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए। इस पहल से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

Exit mobile version