Site icon Raj Daily News

डीग में गोवंश के साथ तस्कर गिरफ्तार, 2 महिलाएं फरार:बेचने के लिए हरियाणा ले जा रहे थे; 15 से 20 हजार में करते थे सौदा

डीग जिले की कैथवाड़ा थाना पुलिस ने बेलों को हरियाणा लेकर जाते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बग्गियों में लगाकर बैलों को बेचने के लिए लेकर जा रहा था। उसके साथ दो महिलाएं भी थी जो, पुलिस को देखकर फरार हो गईं। पुलिस फरार हुई महिलाओं की तलाश कर रही है। सब इंस्पेक्टर विजयपाल ने बताया कि थाने से एक पुलिस का जाब्ता इलाके में गश्त के लिए रवाना हुआ। इस दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि दौदडी से पीपलखेड़ा जाने वाले रास्ते पर कुछ लोग बग्गियों में बेल लगाकर लेकर जा रहे हैं। यह व्यक्ति बेलों को हरियाणा गोकशी के लिए लेकर जा रहे हैं। तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जहां तीन लोग बेलों को बुग्गियों में लगाकर लेकर जा रहे थे। जिसमें से 2 बुग्गी पर एक-एक महिला बैठी थी। वह सभी पुलिस को देखकर जंगल में भागने लगे। पुलिस ने सभी लोगों का पीछा किया और, एक गौ तस्कर को पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम इकराम निवासी महल थाना जिला मेरठ होना बताया। पकड़े गए आरोपी से महिलाओं का पता पूछा। जिसके बाद से उनकी तलाश जारी है। पुलिस ने बैलों को गोशाला में छुड़वा दिया है। आरोपी ने बताया कि वह बेसहारा घूमते हुए बेलों को बग्गियों में लगाकर हरियाणा लेकर जाते हैं। वहां पर वह बेलों को स्लॉटर हाउस में गोकशी के लिए बेच देते हैं। जिसके उन्हें 15 से 20 हजार रुपए तक मिल जाते हैं। इनपुट- उमेश बंसल, सीकरी, डीग

Exit mobile version