app 17209777596694095f5f162 img 20240714 225118 pQV4BK

भास्कर संवाददाता | बांसवाड़ा थाना आनंदपुरी पर सीएलजी और शांति समिति, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र के सदस्यों की बैठक ली। जिसमें 17 जुलाई को मुस्लिम समुदाय की ओर से मनाए जाने वाले मोहर्रम और 18 जुलाई को आदिवासी समाज द्वारा मानगढ़ धाम पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर रविवार को पुलिस चौकी शेरगढ़ में सीएलजी और शान्ति समिति के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें यातायात व्यवस्था बाधित ना हो इसके लिए स्वयं सेवक नियुक्त किए जाने, डीजे का उपयोग कम आवाज में करने, भड़काऊ गाने नहीं बजाने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले अनावश्यक नारों का प्रयोग नहीं करने के निर्देश दिए। बैठक में करीब 50-60 सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी और शान्ति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

By

Leave a Reply