डीडवाना शहर के मेगा हाईवे सालासर रोड पर डंपर और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर की वजह से दोनों वाहन पलट गए। जिसकी वजह से यातायात बाधित हो गया। जानकारी अनुसार डंपर सालासर की तरफ से आ रहा था। वही ट्रेलर कुचामन रोड़ की तरफ से आ रहा था। इस दौरान दोनों की आमने-सामने सालासर मुख्य चौराहे पर टक्कर हो गई। जिसकी वजह से डंपर एक साइड पलटी खा गया। वहीं ट्रेलर का पीछे का हिस्सा भी पलटी खा गया। हादसे में डंपर का ड्राइवर घायल हुआ है। जिसका अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को रोड के साइड में कराकर यातायात को सुचारू रूप से सही कराया गया है।