transfar 193 174471392467fe38c4003c0 15chu54 lJZTZt

चूरू | राजकीय डीबी अस्पताल की केंद्रीय प्रयोगशाला में मंगलवार को लैब टेक्नीशियन दिवस मनाया गया। माइक्रोस्कोप आविष्कारक जकारिया जेनसन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर पीड़ित मानवता की सेवा करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक चौधरी, केंद्रीय प्रयोगशाला प्रभारी डॉ. नदीम, डॉ. अनुराधा, डॉ. नैंसी, डॉ. शकील, डॉ. प्रदीप कस्वा, लैब टेक्नीशियन जबार खान, रविकांत शर्मा, संतलाल स्वामी, सुभाष राजपुरोहित, अभिषेक जांगिड़, भागीरथ, नीतिका, अक्षिता आदि मौजूद रहे।

By

Leave a Reply