ezgifcom animated gif maker 1 1752670675 m05avW

आईटेल ने भारत में पहली डुअल डिजाइन प्रोटेक्टिव केस वाली 2 स्मार्टवॉच अल्फा एज और अल्फा स्टाइल लॉन्च की हैं। यानी, आप इनके लुक को बदल सकते हैं। इसमें दो ऑप्शन- एक स्लीक (पतला और स्टाइलिश) और दूसरा रग्ड (मजबूत और टफ) मिलता है। नई स्मार्टवॉचेस IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आती हैं और इनमें AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी का दावा है कि दोनों स्मार्टवॉच फुल चार्ज के बाद 15 दिन तक की बैटरी बैकअप देती है। अल्फा एज स्मार्टवॉच की कीमत 1499 रुपए रखी गई है। यह ल्यूरेक्स ब्लैक और मिडनाइट ब्लू कलर में अवेलेबल है। वहीं, अल्फा स्टाइल की कीमत 1799 रुपए रखी गई है। ये मिडनाइट ब्लू, ल्यूरेक्स ब्लू, रोज गोल्ड और शैंपेन गोल्ड कलर में अवेलेबल है।

Leave a Reply