gif 31 4 1751527368

यूट्यूब से डुप्लीकेट चाबी बनाने और एटीएम खोलने की तकनीक सीखी, फिर एटीएम मशीन के अंदर टेप लगा देते। जो व्यक्ति पैसे निकालने आता, उसके पैसे मशीन से बाहर नहीं आते और जब व्यक्ति बाहर जाता, तो आरोपी पीछे से आकर पैसे निकाल लेते। आरोपियों ने कानपुर में नकल की वारदातें की थीं। लेकिन कोटा में पहली वारदात करते समय ग्राहक ने आरोपियों को पकड़ लिया। ठगी का खुलासा हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरी वारदात का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे पूरी वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। अब देखिए, मामले से जुड़ी 2 PHOTOS…. कोटा से पहले कानपुर में कर चुके वारदात
थानाधिकारी राम लक्ष्मण ने बताया- आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी अभिषेक वर्मा और उसका नाबालिग साथी एटीएम ठगी के लिए कोटा आए थे। दोनों फ्लाईओवर के नीचे सोते थे। दोनों ने एसबीआई के जवाहर नगर एटीएम को निशाना बनाया था। डुप्लीकेट चाबी और टेप की मदद से एटीएम से पैसा निकाला था। दोनों एटीएम के पास खड़े होकर ग्राहकों के ट्रांजैक्शन पर नजर रखते थे। यह पहली बार कोटा आए थे। इससे पहले कानपुर में भी ऐसी वारदात कर चुके हैं।
ऐसे करते थे ठगी
आरोपियों ने यूट्यूब से डुप्लीकेट चाबी बनाने और एटीएम खोलने की तकनीक सीखी थी। वे मशीन के ट्रेलर पर टेप चिपका देते थे। जिससे ट्रांजैक्शन के बाद पैसा बाहर नहीं निकलता, मशीन में फंस जाता था। इसके बाद डुप्लीकेट चाबी से एटीएम खोलकर पैसे निकालते थे।

Leave a Reply

You missed