शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र इलाके में एसबीआई के एटीएम पर ठगी करने वाले दो बदमाशों का ठगी करने के तरीके का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बदमाश के द्वारा एटीएम का बॉक्स डुप्लीकेट चाबी से खोलकर अंदर फंसे पैसे निकालने तक और एटीएम मशीन के अंदर टेप लगाने का भी वीडियो लोगों ने बनाया है। जिसके बाद दोनों बदमाशों की जमकर पिटाई भी कर डाली। ये था पूरा मामला कोटा के जवाहर नगर इलाके में एसबीआई के एटीएम से दो युवकों ने डुप्लीकेट चाबी और टेप की मदद से लोगों के खातों से पैसे निकालकर वारदात को अंजाम देते थे। एटीएम की देखरेख कर रही कंपनी के प्रतिनिधि और एक ग्राहक ने आरोपियों को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जवाहर नगर थाना अधिकारी राम लक्ष्मण ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी अभिषेक वर्मा और उसका नाबालिग साथी केवल एटीएम ठगी के लिए कोटा आए थे। दोनों फ्लाईओवर के नीचे सोते थे और एसबीआई के जवाहर नगर एटीएम को निशाना बनाया था। ऐसे करते थे ठगी आरोपियों ने यूट्यूब से डुप्लीकेट चाबी बनाने और एटीएम खोलने की तकनीक सीखी। वे मशीन के ट्रेलर पर टेप चिपका देते, जिससे ट्रांजैक्शन के बाद पैसा बाहर नहीं निकलता और मशीन में फंस जाता। फिर डुप्लीकेट चाबी से एटीएम खोलकर पैसे निकाल लेते थे। पुलिस के अनुसार दोनों एटीएम के पास खड़े होकर ग्राहकों के ट्रांजैक्शन पर नजर रखते थे। यह पहली बार कोटा आए थे, लेकिन इससे पहले कानपुर में भी ऐसी वारदात कर चुके हैं।