cf4aa3b0 2ba6 476e aee9 1c0d1ec0da2a1749797298056 1749799568 sDqto2

डूंगरपुर के सदर थाना क्षेत्र के मेताली गांव में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। भाटपुर सरपंच समेत 5 लोगों पर हमला करने, महिला से छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सदर थाना पुलिस के अनुसार कांतिलाल पुत्र माधवलाल डामोर मीणा निवासी रोहनवाडा फला नया ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि उसके पिता माधवलाल के नाम से मेंताली 1.13 हेक्टेयर काश्त की जमीन है। जिस पर सभी भाइयों का कब्जा है। इसके पास ही दूसरी जमीन भाटपुर पंचायत के सरपंच प्रकाश पुत्र कमलाशंकर कटारा मीणा, रमेश पुत्र लालशंकर कटारा मीणा, हीरालाल पुत्र लालशंकर कटारा, कमलाशंकर पुत्र लालशंकर और कमलाशंकर के परिवार की जमीन है। आरोपी हमारी जमीन पर कब्जा करने और हड़पने की नियत से आए दिन झगड़ा करते हैं। 10 जून को विवाद को सुलझाने प्रशासन की ओर से दोनों पक्षों की मौजूदगी में सीमांकन करवाया गया। इसके बाद जमीन पर पत्थरगढ़ी का काम शुरू करवाया गया। पत्थरगढ़ी के लिए गुरुवार को भाई भूपेंद्र डामोर, सतीश डामोर और परिवार के लोग जेसीबी से नींव खुदाई का काम करवा रहे थे। इसी दौरान सरपंच प्रकाश और अन्य लोग मौके पर पहुंचे। वहीं सभी ने मिलकर जमीन विवाद में हमला कर दिया। लात घूसों से मारपीट की। वहीं महिला को नीचे गिरकर उसके साथ ही छेड़छाड़ की। वहीं सतीश के सिर पर लट्ठ से हमला किया। जिससे सतीश समेत सभी लोगों को चोट आई। हमलावरों ने जमीन छोड़ने और जान से मारने की धमकियां दी। पूरे मामले में शिकायत पर भाटपुर सरपंच समेत अन्य लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

You missed