डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने एक राहगीर के कब्जे से अवैध विस्फोटक बरामद किया है। आधी रात के समय आरोपी सीमेंट के कट्टे में भरकर विस्फोटक ले जा रहा था। पुलिस ने जिलेटिन की छड़ें और केबल को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बिछीवाड़ा थाना एएसआई गजराज सिंह ने बताया कि अवैध विस्फोटक के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बिछीवाड़ा, बारौठी, आमझरा, पालपादर, बौखला, शिशोद भुवाली रोड पर गश्त कर रहे थे। भूवाली से गरदुना जाने वाले रोड पर एक व्यक्ति सीमेंट का कट्टा लेकर रास्ते से जाते हुए दिखा। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। जिस पर पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। उसने अपना नाम उदयराम (42) पुत्र भोमाराम रेबारी निवासी रेबारियों की ढाणी, पंचायत आबेसर थाना शंभुगढ़ जिला भीलवाड़ा होना बताया। पुलिस ने उसके पास मिले कट्टे की तलाशी ली। कट्टे में विस्फोटक सामग्री 15 जिलेटिन की छड़ें और आरकोड लाल केबल वायर बरामद किए, लेकिन उसके पास विस्फोटक परिवहन के कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिले। जिस पर पुलिस ने विस्फोटक के साथ ही आरोपी को डिटेन कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।