Site icon Raj Daily News

डूंगरपुर में अवैध विस्फोटक का जखीरा पकड़ा:बोलेरो से 1200 डेटोनेटर और जिलेटिन छड़ें बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार

eea10ad4 270f 4a80 a9bd ee44de069c961738846374662 1738847706 pvMnMd

डूंगरपुर जिले में पुलिस ने अवैध विस्फोटक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। वरदा थाना पुलिस ने हिराता पावर हाउस घाटी पर नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो जीप से 1200 डेटोनेटर और 1200 जिलेटिन की छड़ें जब्त की हैं। पुलिस ने वाहन को जब्त कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। वरदा थानाधिकारी सुनील चावला के अनुसार अवैध विस्फोटक के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। जांच के दौरान जीप के ड्राइवर की पहचान भीलवाड़ा जिले के बागौर थाना क्षेत्र के दादिया गांव निवासी सत्यनारायण (38) के रूप में हुई। आरोपी के पास विस्फोटक ले जाने के आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस के अनुसार इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री से बड़ा विस्फोट हो सकता था। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि इन विस्फोटकों का उपयोग अवैध खनन गतिविधियों में किया जाना था। पुलिस ने वाहन को जब्त कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version