0f37e28f 4fd9 4c50 9c1b 0ea3f02098b41741857570359 1741862323 jJ0v1y

डूंगरपुर के चौरासी थाना क्षेत्र के गोरादा घाटा पर एक ईको कार ने सड़क किनारे खड़े 4 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी, बेटी और पोता घायल हो गए। घायलों का डूंगरपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। डूंगरपुर जिले के चौरासी थाने के एएसआई छत्तरसिंह ने बताया कि गेलन गांव निवासी राजू ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता अर्जुन, मां शांति, बहन हाजु और उसका भतीजा राजकुमार लाडसोर रिश्तेदारी में गए थे। इसके बाद देर शाम के समय वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान गोरादा घाटा पर सड़क किनारे खड़े थे। अचानक एक तेज रफ्तार ईको कार आई और चारों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में चारों गंभीर घायल हो गए। घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान अर्जुन की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने ईको ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By

Leave a Reply