जल जीवन मिशन योजना के तहत डूंगरपुर जिले में कराए जाने वाले कार्यों की गति बेहद धीमी है। कई क्षेत्रों में समय बीतने के बाद भी कार्य पूरे नहीं हो सके हैं। डूंगरपुर जिले में अभी तक सिर्फ 14 फीसदी कार्य ही जल जीवन मिशन में पूरे हो सके हैं। डूंगरपुर जिले में जल जीवन मिशन की शुरुआत से अब तक 214 कार्य स्वीकृत हुए थे। लोगों को उम्मीद थी कि कार्य स्वीकृत होने के बाद कार्य रफ्तार पकड़ेंगे और उन्हें पानी के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। बल्कि उनके घर पर नल के जरिए पानी पहुंचेगा, लेकिन आमजन की इस उम्मीद पर जलदाय विभाग और ठेकेदार की लापरवाही भारी पड़ गई। डूंगरपुर जिले में स्वीकृत 214 कार्यों में से सिर्फ 30 कार्य ही पूरे हो सके हैं। वहीं 184 कार्य पिछले 3 साल से आज भी अधूरे चल रहे हैं। डूंगरपुर जिले में जल जीवन मिशन में आलम यह है कि कई जगहों पर ओवरहेड टैंक का निर्माण ही नहीं हो पाया है। जहां हुआ भी है वहां घरों तक अब तक पानी की बूंद नहीं पहुंची है। माडा, घुघरा, देवल, गामडी देवल, बेडसा, थाणा, खाड़िया जैसे कई गांवों में ठेकेदार की ओर से पाइपलाइन तक बिछा दी गई, लेकिन घरों तक नल नहीं लगाए गए। जिसके चलते लोगों को एक बूंद पानी नहीं मिला। जल जीवन मिशन के तहत कई गांव ऐसे थे जहां ठेकेदार आधा-अधूरा काम बीच में छोड़कर भाग गए, लेकिन पूर्व के अधिकारियों ने ऐसे ठेकेदारों पर कार्रवाई करने की जहमत तक नहीं उठाई। हाल ही में आए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ने काम अधूरा छोड़कर गए ठेकेदारों को नोटिस जारी किए हैं। वहीं अधीक्षण अभियंता ने जल्द ही कुछ कार्यों को पूर्ण करवाते हुए आमजन को राहत देने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply