d95fe3e3 ff55 4e24 a6a3 fd7b4548de37 1742023696279 lbh0fX

जिले में होली के त्योहार पर दो दिनों तक लोगों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने शनिवार को जमकर होली खेली। पुलिस लाइन में होली मिलन कार्यक्रम में कलेक्टर और एसपी से लेकर पुलिस के जवान ढोल कुंडी की थाप पर खूब नाचे। एसपी मोनिका सैन ने भी होली की मस्ती में ठुमके लगाए। रंग-गुलाल लगाया और होली का लुत्फ उठाया। दूसरी ओर वेतन विसंगति दूर करने समेत अन्य मांगों को लेकर कई थानों में जवानों ने होली का बहिष्कार किया। डूंगरपुर जिले में होली पर दो दिन की ड्यूटी के बाद पुलिसकर्मियों द्वारा शनिवार को होली का त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। जिसके तहत डूंगरपुर पुलिस लाइन में जमकर होली खेली गई। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एसपी मोनिका सैन की मौजूदगी में पुलिस कर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों की ओर से होली खेली गई। कलेक्टर व एसपी से लेकर जवानों ने एक – दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए होली की शुभकामनाएं दी। इसके बाद कलेक्टर अंकित सिंह और एसपी मोनिका सैन ने पुलिस के जवानों के साथ जमकर डांस भी किया। होली की मस्ती के दौरान महिला जवानों ने एसपी मोनिका सैन को उठा लिया और जमकर डांस किया। होली में लोगों की सुरक्षा में जुटे रहे पुलिसकर्मियों ने अपने अफसरों के साथ जमकर होली खेली और रंग गुलाल से रंगे हुए नजर आए। एसपी मोनिका सैन ने पुलिस के जवानों को आने वाले समय में अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ करने की सीख भी दी। हालांकि इस कार्यक्रम से भी कई पुलिस के जवानों ने दूरी बनाकर रखी। पुलिसकर्मी वेतन विसंगति दूर करने सहित अन्य मांगों को लेकर थानों में जवानों ने होली का बहिष्कार किया।

By

Leave a Reply