डूंगरपुर के वीर बाला काली बाई राजकीय कन्या महाविद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के तहत स्कूटी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा मुख्य अतिथि रहे। वर्ष 2022-23 से स्कूटी का इंतजार कर रही 87 मेधावी छात्राओं को कालीबाई स्कूटी योजना के तहत वाहन दिए गए। भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक पटेल और भाजपा नेता बंशीलाल कटारा भी वितरण कार्यक्रम में मौजूद रहे। 2022 में तत्कालीन सरकार ने डूंगरपुर जिले में 1168 स्कूटियां वितरित करने के आदेश दिए थे। इनमें से 168 स्कूटियां विधायक गणेश घोघरा की उपस्थिति में बांटी गई थीं। इसके बाद आचार संहिता लागू हो गई और चुनाव के बाद नई सरकार बन गई। सरकार और स्कूटी वितरक के बीच विवाद के कारण शेष स्कूटियों का वितरण रुक गया था। छात्राओं के लगातार प्रयास के बाद यह मसला सुलझा। पहले 105 छात्राओं को स्कूटी मिल चुकी हैं। शेष छात्राओं को भी जल्द ही स्कूटी वितरित की जाएंगी। विधायक शंकरलाल ने स्कूटी वितरण में देरी के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। तीन साल के लंबे इंतजार के बाद स्कूटी मिलने से छात्राएं बेहद खुश हैं।
डूंगरपुर में तीन साल बाद मिली स्कूटी:वीकेबी कॉलेज में 87 मेधावी छात्राओं को कालीबाई स्कूटी योजना के तहत वाहन मिले
