dfdde902 b549 4edd 908e d0e9bf0c0a781750574401980 1750576073

डूंगरपुर के गामड़ी अहाड़ा गांव के निवासियों ने थाणा-मेवाड़ा सड़क निर्माण में अनियमितता का मामला सामने लाया है। ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। गामड़ी अहाड़ा पंचायत के उपसरपंच कृष्णा लबाना के अनुसार, पीडब्ल्यूडी ने 7 साल पहले थाणा से मेवाड़ा तक डामर सड़क बनाई थी। गामड़ी अहाड़ी के आबादी क्षेत्र में सीसी सड़क का निर्माण किया गया था। सड़क निर्माण में कई कमियां सामने आई हैं। ठेकेदार ने ढलान और नालियों का निर्माण नहीं किया। इसके कारण दुकानों में गंदा पानी भर जाता है। गामड़ी अहाड़ा में केवल गिट्टी डालकर ही सीसी सड़क बना दी गई। ठेकेदार ने सड़क की पूरी राशि निकाल ली। वर्तमान में सड़क कई जगहों से टूट रही है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मामले की जांच की मांग की है। साथ ही सड़क के दोनों ओर नाली बनाने की मांग भी की है। नालियों के निर्माण से सड़क टूटने से बचेगी और पानी भी नहीं भरेगा।

Leave a Reply