डूंगरपुर में पुलिस ने बालश्रम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक होटल से बालश्रमिक को मुक्त कराया है। यह कार्रवाई अभियान उमंग-5 के तहत की गई। एसपी मोनिका सेन के निर्देश पर जिले में 1 जून से 30 जून 2025 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य बालश्रम, बंधुआ मजदूरी और मानव दुर्व्यापार का उन्मूलन है। कोतवाली थाने की टीम ने रेती स्टैंड स्थित रजवाड़ी दाल बाटी होटल की जांच की। होटल में एक नाबालिग को काम करते पाया गया। पुलिस ने बालक को मुक्त कराकर बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। बाद में उसे बाल गृह भेज दिया गया। होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई में कोतवाली थाने के बाल कल्याण अधिकारी चंदूलाल, कॉन्स्टेबल सोहन सिंह, पंकज और महिपाल शामिल थे।