3638f5e5 7e13 4e3f 9904 a77a3350471e1750044797799 1750051870 3vsgHH

डूंगरपुर के धंबोला थाना पुलिस ने पावर बाइक के खिलाफ एक्शन लिया है। पुलिस ने 22 पावर बाइक को जब्त किया है, जबकि शराब पीकर बाइक चलाने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। शांतिभंग करने वाले 2 आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं। धंबोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन, पावर बाइक और स्टंटबाजों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए पावर बाइक को रुकवाया। बिना कागजात के ही पावर बाइक चलाने, स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 22 पॉवर बाइक को जब्त कर लिया है। वहीं शराब पीकर बाइक चलाने वाले 3 बाइक सवारों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा शांतिभंग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में लोकेश (23) पुत्र गणपत बंजारा निवासी बेलिया पुलिस थाना मेघरज गुजरात और शंकर (25) पुत्र धर्मा रोत निवासी नागरिया पंचेला थाना चौरासी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी ने बताया कि पावर बाइक, स्टंटबाजी, शराब पीकर बाइक चलाने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply