चौरासी थाना क्षेत्र के भीलवा पंचेला गांव में 6 बच्चों के पिता ने अपने ही घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चौरासी थाने के एएसआई छत्तर सिंह ने बताया कि भीलवा पंचेला कांतिलाल कटारा ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह अहमदाबाद में मजदूरी करता है। गांव में उसका परिवार रहता है। आज बुधवार सुबह सूचना मिली की उसके बेटे बंशीलाल कटारा (35) ने घर के अंदर पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर वह अहमदाबाद से घर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचाया। जहां पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बंशीलाल की मौत के बाद उसके 6 बच्चो के सिर से पिता का साया उठ गया है।