डूंगरपुर में इस वर्ष 6 अप्रैल को रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। श्रीरामोत्सव आयोजन समिति की ओर से शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें विभिन्न झांकियां शामिल होंगी। शहर को इस अवसर पर विशेष रूप से सजाया जाएगा। स्वागत द्वार, तोरण और रंगोलियों से सजावट की जाएगी। समिति के सदस्यों ने रविवार को जैन संत विमल राजा महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान संत ने श्रीरामोत्सव आयोजन समिति के बैनर का विमोचन भी किया। जैन संत ने एकता का संदेश देते हुए कहा कि सभी संप्रदाय, जाति और पंथ सनातन रूपी वृक्ष की अलग-अलग शाखाएं हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी की जड़ें एक ही जमीन में मिलती हैं। उन्होंने सर्वसमाज से रामनवमी के अवसर पर पूर्ण सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में गजेंद्र जैन, हर्ष जैन, धनपाल जैन, सुदर्शन जैन, सुभाष जैन, राजेंद्र के मेहता, नरेन्द्र आर्य, सुनील जैन, हेमंत कलाल, डायालाल पाटीदार, प्रितेश चौबीसा, हर्ष शर्मा, बृजेश भारती और किरणेश्वर चौबीसा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।