Site icon Raj Daily News

डूंगरपुर में विकास कार्यों की समीक्षा:कलेक्टर ने पेयजल व्यवस्था, पौधरोपण और टीबी जांच पर दिए निर्देश

3167e604 6d12 439e 999b f35adaad5f291752482812112 1752483902 HEzkPR

डूंगरपुर के जिला परिषद ईडीपी सभागार में सोमवार को कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विभागीय योजनाओं और हरियालो राजस्थान अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने और टंकियों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। हरियालो राजस्थान अभियान के तहत लक्ष्य अनुरूप पौधरोपण के साथ पौधों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध करने को कहा। बैठक में टीबी मरीजों के सैंपल लेने, ई-फाइलिंग की प्रगति और संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण पर भी चर्चा हुई। इस दौरान डीएफओ रंगास्वामी, एडीएम दिनेश चन्द्र धाखड़, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version