38524500 73e0 47d5 b538 9d968b45d0ae1752481515592 1752482307 wlt3Xt

डूंगरपुर शहर में सोमवार को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पीछे स्थित स्पोर्ट्स कॉलोनी में एक निजी स्कूल की बस का हादसा टल गया। बस में कई स्कूली बच्चे सवार थे। बारिश के कारण कच्ची सड़क पर कीचड़ में बस अनियंत्रित होकर एक तरफ झुक गई। बच्चों की चीखें सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना में किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई। स्थानीय निवासियों के अनुसार, स्पोर्ट्स कॉलोनी की सड़क कच्ची है। बारिश के दौरान यहां कीचड़ और फिसलन की समस्या रहती है। इससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती है। विशेषकर दोपहिया वाहन सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कॉलोनी के निवासियों ने पक्की सड़क बनाने की मांग की है।

Leave a Reply