Site icon Raj Daily News

डूंगरपुर में 24 घंटे में 22 एमएम बारिश:जलभराव से लोगों को हुई परेशानी, येलो अलर्ट जारी

7d6ca903 056e 4fb6 8b7f e4e9485d82a01751512954167 1751522041 z46kLk

डूंगरपुर जिले में 3 दिन से रुक-रुककर रिमझिम और हल्की बरसात का दौर चल रहा है। गुरुवार को सुबह से आसमान में घनघोर काले बादल छाए रहे और रिमझिम बरसात का दौर जारी रहा। जिले में पिछले 24 घंटे में 22 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। निठाउवा में सबसे ज्यादा सवा 2 इंच बरसात हुई है, जबकि साबला और गणेशपुर में भी 2 इंच से ज्यादा बारिश हुई। बारिश की वजह से कई जगह जलभराव से लोगों को परेशानी हुई। मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को डूंगरपुर जिले में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। डूंगरपुर में 3 दिन से रुक-रुककर बरसात हो रही है। कभी रिमझिम, तो कभी हल्की बरसात और फुहारों का दौर जारी है। गुरुवार को दिन खुलने के बाद भी आसमान में घनघोर काले बादल छाए रहे। जिससे दिन में भी अंधेरे का अहसास हो रहा है। रिमझिम और हल्की बरसात का दौर भी शुरू हो गया। रुक-रुककर चल रही बरसात से मौसम भी खुशनुमा बना हुआ है। मौसम विभाग की ओर से अलर्ट के बाद अच्छी बरसात होने का अनुमान है। डूंगरपुर जिले में गुरुवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश निठाउवा में 60 एमएम रिकॉर्ड की गई है। जबकि साबला में 54 एमएम, गणेशपुर में 53 एमएम, आसपुर में 45 एमएम बरसात हुई है। इसके अलावा सोम कमला आंबा बांध क्षेत्र में 29 एमएम, धम्बोला में 4 एमएम, सागवाड़ा में 4 एमएम, डूंगरपुर में 4 एमएम, चिखली में 8 एमएम, देवल में 5 एमएम, गलियाकोट में 1 एमएम, कनबा में 6 एमएम, वेंजा में 12 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Exit mobile version