Site icon Raj Daily News

डूंगरपुर में 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश जारी:देवल में सबसे अधिक 40 मिमी बरसात, जिले में येलो अलर्ट जारी

a264e422 df55 40fc 832c b478de3bf5451750561717580 1750571606 uMI0AS

डूंगरपुर में पिछले 24 घंटों से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। इससे न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने रविवार को जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। सिंचाई विभाग के अनुसार, रविवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों में देवल में सर्वाधिक 40 मिमी बारिश दर्ज की गई। निठाउवा में 25 मिमी और कनवा में 24 मिमी बारिश हुई। डूंगरपुर में 14 मिमी, गणेशपुर में 12 मिमी और सोम कमला आंबा बांध क्षेत्र में 10 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। शनिवार को पूरे दिन कभी रिमझिम तो कभी हल्की बारिश होती रही। यह क्रम रात भर जारी रहा। रविवार सुबह भी आसमान में बादल छाए रहे। बारिश के कारण घरों की नालियों से पानी बहता रहा। सागवाड़ा और धंबोला में 6 मिमी, गलियाकोट में 7 मिमी, आसपुर में 5 मिमी और साबला और वेंजा में 12-12 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Exit mobile version