बीकानेर| विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री रामेश्वर डूडी के जन्मदिन पर जिलेभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने बताया कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के विचारों से प्रेरित उनके समर्थकों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए प्रतिवर्ष की भांति जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों, विभिन्न ब्लॉकों, मण्डलों और गांवों में पेड़-पौधे लगाकर उनका जन्मदिन मनाएंगे। साथ ही काफी समर्थक उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना के लिए धार्मिक अनुष्ठानों,गौ शालाओं में गायों को हरे चारे व गुड़ खिलाने इत्यादि कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

Leave a Reply

You missed