91c75f55 85f4 49d4 b082 1bf44ebb32901744003191225 1744008310 ODIpB7

बारां पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली थाना पुलिस ने अटरू रोड भुलभुलैया चौराहे के पास से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी के अनुसार, पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में एएसपी राजेश चौधरी और डीएसपी ओमेन्द्र सिंह शेखावत के निरीक्षण में एक टीम का गठन किया गया। कोतवाली सीआई योगेश चौहान के नेतृत्व में एसआई चंद्रप्रकाश की टीम ने चेकिंग के दौरान खानपुर निवासी राधाकिशन यादव को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 1 किलो 425 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी से गांजे के स्रोत और नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। इस कार्रवाई में हैड कॉन्स्टेबल विनोद कुमार, नरेश कुमार, पवन कुमार, जुगल सिंह और विरेन्द्र सिंह की टीम शामिल रही।

By

Leave a Reply