Site icon Raj Daily News

डेढ़ दशक बाद टोल रोड का होगा कायाकल्प:66 करोड़ की लागत से जोधपुर-ओसियां-फलोदी स्टेट हाईवे का किया जाएगा नवीनीकरण

1000776084 1752632469 rEgtXL

जोधपुर ओसियां फलोदी राजमार्ग के राहगीरों को आवागमन में राहत देने वाली खबर है। गत बजट सत्र में ओसियां विधायक भैराराम सियोल द्वारा सदन में पूछे गए सवाल के जवाब में सानिवि विभाग के आरएसआरडीसी ने कहा कि सड़क नवीनीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी गई है। शीघ्र ही खस्ताहाल सड़क से वाहन चालकों निजात मिलने के साथ दोनों प्रमुख जिलों जोधपुर, फलोदी के राहगीरों की राह भी आसान होगी। ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने कहा कि क्षेत्र के प्रमुख राजमार्ग के नवीनीकरण की मांग लंबे समय से उठ रही थी। इस प्रमुख सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया। विधायक सियोल ने कहा कि राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम द्वारा 66 करोड़ की लागत से 120 किलोमीटर इस स्टेट हाईवे का नवीनीकरण करवाया जाएगा। इस संबंध में टेंडर प्रक्रियाधीन है। शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कर सड़क निर्माण कार्य को शुरू करवाया जाएगा। सामरिक और व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण राजमार्ग दोनों प्रमुख जिलों जोधपुर फलोदी को जोड़ने वाला स्टेट हाईवे एसएच-61 के नाम से जाने वाला प्रमुख मार्ग व्यापारिक व सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण सड़क मार्ग है। यह भारतमाला के आर्थिक कॉरिडोर को भी जोड़ता है। उक्त सड़क मार्ग पर ओसियां, लोहावट जैसे महत्वपूर्ण कस्बे व बाजार स्थित है। अब राहगीरों की उम्मीद जगी नवीनीकरण से टोल रोड की खराब स्थिति से निपटने व वर्तमान सड़क की दशा सुधारने में मदद मिलेगी और खस्ताहाल टूटी सड़क से बढ़ रही दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। जोधपुर ओसियां फलौदी स्टेट हाईवे की दशा को सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने इस संबंध में कई बार राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया। गत बजट सत्र में ओसियां विधायक सियोल द्वारा सदन में उठाए गए सवाल के जवाब में आरएसआरडीसी ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि उक्त सड़क मार्ग के नवीनीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी है। इससे पहले सियोल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को पत्र लिखकर स्टेट हाईवे नवीनीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए बजट देने की मांग की थी। टोल रोड होने के बावजूद लंबे समय से नहीं हो पाया नवीनीकरण राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम द्वारा संचालित जोधपुर ओसियां फलोदी राजमार्ग पर चार जगहों पर डेढ़ दशक से लगातार टोल वसूला जा रहा है। सड़क निर्माण के डेढ़ दशक बीत जाने के बावजूद जिम्मेदारों ने सड़क सुधारने के बारे में सुध तक नहीं ली। वाहनों चालकों को भारी समस्याओं के साथ कई बार हादसों का शिकार भी होना पड़ा।

Exit mobile version