सवाई माधोपुर की कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी दिनेशचंद मीणा को गिरफ्तार किया है। आरोपी MMDR (Mines and Minerals Development and Regulation) एक्ट में पिछले एक माह से फरार रहा था। डेढ़ माह से चल रहा था फरार कोतवाली थानाधिकारी हरलाल सिंह मीणा ने बताया कि यह कार्रवाई SP ममता गुप्ता के निर्देशन में, ASP रामकुमार कस्वां एवं CO सिटी उदयसिंह मीणा के सुपरविजन और थानाधिकारी हरलाल सिंह के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने मामले में एक जून को थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध बजरी परिवहन कर रहा था। आरोपी को पुलिस जाब्ते के रुकवाने पर वह बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने अब आरोपी दिनेशचंद मीणा (35) पुत्र हीरालाल मीना निवासी जनकपुर की ढाणी, खिलचीपुर, थाना कुण्डेरा, जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अवैध बजरी खनन से संबंधित मामला दर्ज था और वह काफी समय से फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है।