Site icon Raj Daily News

डॉक्टरों ने की शिव सेवा की प्रतिज्ञा:जयपुर के एसआरके अस्पताल में डॉक्टर्स डे समारोह मनाया; मरीजों ने फूल देकर जताया आभार

जयपुर के लालकोठी स्थित एसआरके ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स में मंगलवार को डॉक्टर्स डे पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉक्टरों ने केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी। कार्यक्रम में पूर्व मरीजों ने फूल भेंट कर डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया। अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश शर्मा ने डॉक्टर्स डे के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी चिकित्सकों से मरीजों की सेवा को शिव सेवा मानकर करने का आह्वान किया। समारोह में डॉ. अनुभूति शर्मा, डॉ. राजकुमार जैन, डॉ. दानिश कुरैशी, डॉ. रघुराज स्वामी, डॉ. राहुल कानखेडिया और डॉ. विकास गुप्ता सहित अन्य चिकित्सकों ने भी अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने मरीजों के जीवन में चिकित्सकों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

Exit mobile version