23f092a1 dd8c 4c61 a991 21162450c3be 1744731248125 qPVlhz

एपेक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने एक 10 वर्षीय बच्चे का पैर बचाने में बड़ी सफलता हासिल की है। सड़क दुर्घटना में बच्चे का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. संदीप गर्ग के नेतृत्व में यह जटिल इलाज किया गया। परिजन बच्चे के पैर की टूटी हुई हड्डी का टुकड़ा लेकर अस्पताल पहुंचे थे। मरीज को तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया। दो घंटे की सर्जरी में डॉक्टरों ने शरीर से अलग हुई लगभग 4 इंच की हड्डी को वापस जोड़ा। इसके बाद तीन महीने तक नियमित ड्रेसिंग की गई। घाव भरने के बाद प्लास्टर किया गया। अब बच्चे का पैर पूरी तरह ठीक हो चुका है और वह सामान्य रूप से चल-फिर सकता है। डॉ. गर्ग ने बताया कि ऐसी स्थिति में पैर को बचाना बेहद मुश्किल होता है। इन्फेक्शन का खतरा भी रहता है जो जानलेवा हो सकता है। लेकिन पूरी मेडिकल टीम के प्रयास से बच्चे का इलाज सफल रहा। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि दुर्घटना की स्थिति में तुरंत अस्पताल पहुंचना चाहिए। अगर शरीर का कोई हिस्सा अलग हो जाए, तो उसे बर्फ में रखकर पॉलिथीन में लपेटकर लाना चाहिए।

By

Leave a Reply