झालावाड़ में डॉक्टर्स डे के अवसर पर अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से एक कार्यक्रम का आयोजन किया। एक निजी रिसॉर्ट पैलेस में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने की। जन स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सीएमएचओ डॉ. साजिद खान की पहल पर जिला कलेक्टर ने शुगर बोर्ड, कैंसर स्क्रीनिंग और स्टॉप डायरिया अभियान के पोस्टर का विमोचन किया। समारोह में उपस्थित सभी चिकित्सकों को मोमेंटो और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। शुगर बोर्ड:-
जिले के प्रत्येक स्कूलों, अस्पतालों, सभी विभागों के कार्यालयो में शुगर बोर्ड लगाया जाएगा इससे डायबिटीज 2 के बढ़ते मामलों को कम करने व चीनी सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए ‘‘शुगर बोर्ड’’ लगाए जा रहे हैं, उन्होंने बताया कि यह एक अनूठा प्रयास है और इसका प्रभाव भी बहुत सकारात्मक होगा। यह बचपन से ही स्वस्थ जीवनशैली की आदतें डालने में बहुत मददगार साबित हो सकता है। कैंसर स्क्रीनिंग अभियान:-
जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिले कैंसर रोगियों के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा जो जिला चिकित्सालय से लेकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर तक चलेगा, जिसमें प्रत्येक संदिग्ध मरीज की स्क्रीनिंग कर जांच , समय पर इलाज शुरू करवाया जाएगा, अभियान में कैंसर ट्रीटमेंट, कीमोथेरेपी, जो मरीज ई.डी.एल. में नहीं है उनको ई.डी.एल. में पंजीकृत करवाना, पेंशन निशुल्क ट्रेवल, पेलेटिव केयर आदि। अभियान में सभी विभागों के सहयोग से जागरूकता अभियान व कैंसर फोबिया से लडने के लिए कार्य किए जाएंगे। ‘‘स्टॉप डायरिया कैम्पेन 2025’ प्रत्येक चिकित्सा संस्थान यथा मेडिकल कॉलेज, जिला, उपजिला, सेटेलाईट अस्पताल, सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर व आंगनबाडी केन्द्र में डायरिया प्रबन्धन व ओआरएस व जिंक के उपयोग की सही विधि का प्रदर्शन करते हुए ओआरएस व जिक कॉर्नर स्थापित किया जावेगा। डायरिया के उपचार के लिए एएनएम, सीएचओ व समस्त चिकित्सा संस्थानों पर समुचित मात्रा में ओआरएस व जिंक गोलियां उपलब्ध करवाई जाना। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय पोरवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एसआरजी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अशोक शर्मा और जनाना चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. संजय जैन विशिष्ट अतिथि थे। सीएमएचओ डॉ. साजिद खान, जिला अध्यक्ष डॉ. नरेश अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ चिकित्सक भी मौजूद रहे। राज्य स्तर से आईएमए अध्यक्ष डॉ. एम.पी. शर्मा, सचिव डॉ. पी.सी. गर्ग और उपाध्यक्ष डॉ. रुप सिंह विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समारोह को रंगारंग बनाया गया।