Site icon Raj Daily News

डॉक्टर्स डे पर बोले IMA अध्यक्ष-डॉक्टर कसाई नहीं होता:हॉस्पिटलों में होने वाले हंगामे पर बोले-मौताना प्रथा बंद हो, मजबूरी में रेफर करना पड़ रहा

आज विश्व डॉक्टर्स डे पर भीलवाड़ा में को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) अध्यक्ष डॉ. दुष्यंत शर्मा का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने कहा- आजकल पेशेंट की मौत के बाद जिस तरह हंगामा कर मुआवजा मांगा जाता है, यह गलत हो रहा है। कुछ संगठनों ने मौताने की रस्म शुरू कर दी है। डॉक्टर से लोगों का विश्वास खत्म हो रहा है। मजबूरी में पेशेंट को हम रेफर कर रहे हैं। डॉक्टर कसाई नहीं होते। वे पेशेंट को मारना नहीं चाहते। वर्ल्ड डॉक्टर्स डे पर भीलवाड़ा में IMA की ओर से साइकिल रैली पौधारोपण किया गया। इस दौरान आईएमए सभागार में जुटे डॉक्टरों को संबोधन करते हुए IMA अध्यक्ष डॉ. दुष्यंत शर्मा ने इलाज के दौरान पेशेंट की मौत के बाद होने वाले हंगामे को लेकर अपनी पीड़ा रखी। IMA अध्यक्ष के बयान की 4 बड़ी बातें… साइकिल रैली निकाली, पौधारोपण किया वर्ल्ड डॉक्टर डे के मौके पर भीलवाड़ा में आईएमए के नेतृत्व में ग्रीन भीलवाड़ा क्लीन भीलवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार सुबह साइकिल रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में डॉक्टर्स ने भाग लिया और ग्रीन भीलवाड़ा क्लीन भीलवाड़ा का संदेश दिया। रैली का समापन आईएमए परिसर स्थित आईएमए हॉल में किया गया। आईएमए में परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया गया। शाम को डॉक्टर्स मीट और सांस्कृतिक संध्या होगी। इनकी रही मौजूदगी आयोजन के दौरान डॉ कुलदीप नाथावत, डॉ नरेश पोरवाल,डॉ आर एस सोमानी, डॉ के के भंडारी, डॉ प्रशांत अगल, डॉ विठ्ठल भारद्वाज, डॉ सुनील मित्तल,डॉ कैलाश काबरा, डॉ संगीता काबरा,डॉ रेखा शर्मा, डॉ जी वी दिवाकर,डॉ विवेक देवस्थली, डॉ शांतनु टाक,डॉ दिनेश शर्मा, डॉ अर्जुन वैष्णव,डॉ ओ पी अगल डॉ वीरेंद्र शर्मा,डॉ दिनेश रवि शर्मा, डॉ धर्मेंद्र कवरिया,डॉ अरुण चौहान, डॉ सुमित जैन सहित अनेक डॉक्टर मौजूद रहे।

Exit mobile version