cover 24 1750072154 YPgh0i

तेलंगाना के बसारा में गोदावरी नदी में डूबने से राजस्थान के 5 लड़कों की मौत हो गई, इनमें तीन भाई शामिल थे। तीनों भाइयों का डॉक्टर बनने का सपना था। एक भाई का इसी साल नीट क्लियर भी हो गया था। हादसे के बाद भास्कर रिपोर्टर मरने वाले तीन भाइयों के पाली के रोहट में गांव ढाबर पहुंचा। गांव में सन्नाटा पसरा है, यहां कोई भी घटना को लेकर बात नहीं करना चाहता। वजह है तीन भाइयों के दादा-दादी को इस हादसे की खबर नहीं है। ग्रामीण दिलखुश राठौड़ बताते हैं- राकेश (18), मदन (17) और भरत राठौड़ (16) की मौत के बाद पेमाराम के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सबसे बड़े बेटे राकेश ने NEET-UG क्वालीफाई किया था। डॉक्टर बनने का सपना था। वहीं मदन 12वीं साइंस में पढ़ रहा था। सबसे छोटा भरत तो 10वीं में जिला टॉपर था। उसने तेलंगाना के नेमेदचल जिले में टॉप किया था। मदन और भरत भी डॉक्टर बनना चाहते थे। पहले देखिए- आखिरी उम्मीद की तस्वीर…. कोचिंग के लिए गया था, अब शव आ रहा है
दिलखुश राठौड़ ने बताया कि हादसे में इसी गांव के मरने वाला विनोद (18) उनका दोस्त था। विनोद पंवार ने हाल ही में साइंस से 12वीं पास की थी। वह भी कोचिंग कर NEET क्लियर कर डॉक्टर बनना चाहता था। हैदराबाद में रहने वाले अपने ही गांव के भरत, मदन, राकेश राठौड़ से बातचीत होती रहती थी। ऐसे में वह भी कोचिंग की जानकारी लेने 15-20 दिन पहले हैदराबाद गया था। विनोद के पिता हीरालाल किसान है। राठौड़ ने बताया कि गांव में तीन भाइयों समेत चार लड़कों के शव आने का इंतजार हाे रहा है। सामाजिक कार्यक्रमों में आते थे
दिलखुश राठौड़ ने बताया- पेमाराम राठौड़ (घांची) पिछले 15-20 सालों से परिवार के साथ हैदराबाद के दिलसुख नगर में रह रहे हैं। यहां उनकी राधा कृष्ण ट्रेडर्स नाम से होलसेल जनरल स्टोर है। उनके माता-पिता मिश्रीदेवी-वनाराम राठौड़ गांव में ही रहते हैं। पेमाराम और उनकी पत्नी प्लेन से उदयपुर पहुंच चुके हैं, अब वे सड़क मार्ग से गांव पहुंच रहे हैं। पेमाराम का एक छोटा भाई है रूपाराम जो अपनी पत्नी कमलादेवी और दो बेटे विक्रम और अमित के साथ अहमदाबाद में रहते हैं। उनका भी वहां किराना स्टोर है। परिवार और रिश्तेदारों के साथ आखिरी रील… अपनों का प्यार क्या कहना…
हैदराबाद के वोलाराम से बासरा सरस्वती मंदिर दर्शन के लिए निकलने से पहले पूरे ग्रुप ने एक कोच में रील बनाई थी। यह 5 लड़कों की आखिरी रील है। रील के बैकग्राउंड में फिल्म क्या कहना का एक गीत बज रहा है। जिसके बोल हैं- ए दिल लाया है बहार ,अपनों का प्यार क्या कहना… …………………………………… गोदावरी नदी हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… तेलंगाना की गोदावरी नदी में राजस्थान के 5 लोग बहे,मौत:पाली और नागौर का परिवार नहाने उतरा था; मृतकों में तीन सगे भाई भी तेलंगाना के बसारा में गोदावरी नदी में डूबने से राजस्थान के 17 साल के लड़के समेत 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन सगे भाई सहित 4 पाली और एक नागौर के रहने वाले थे। हादसा रविवार (15 जून) को हुआ। (पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply