जोधपुर के अशोक उद्यान के पास एक स्कॉर्पियो अचानक से पलट गई। हालांकि गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। हादसा डॉग को बचाने के प्रयास में हुआ। जिसमें स्कॉर्पियो सवार युवक को मामूली चोट लगी। जानकारी के मुताबिक आज सुबह स्कॉर्पियो अशोक उद्यान की तरफ जा रही थी। इस दौरान सड़क पर अचानक से एक डॉग आ गया। जिसे बचाने के प्रयास में स्कार्पियो चालक ने ब्रेक लगाए तो स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर चढ़कर पलट गई। इस दौरान एक पीछे चल रही बस ने भी अचानक ब्रेक लगाए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने चालक को गाड़ी से बाहर निकाला। वहीं पुलिस को भी सूचना दी गई। हादसे में स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं डिवाइडर भी बिखर गया। हादसे के बाद सड़क के एक तरफ यातायात व्यवस्था बिगड़ गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क से स्कॉर्पियो को हटवाया। जिससे आवागमन सुचारू हो सका।