Site icon Raj Daily News

डॉ चंद्रमौलि ओमप्रकाश पचरंगिया को मिला सम्मान:युवा साहित्यकार को राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी सम्मान, भोपाल में हुआ प्रोग्राम

साहित्यकार महामहोपाध्याय डॉक्टर ओमप्रकाश पचरंगिया के पुत्र डॉ चंद्रमौलि पचरंगिया को राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी सम्मान से नवाजा गया है। पचरंगिया को ये सम्मान भोपाल में नव उदय प्रकाशन के संयोजन में हुए एक समारोह में दिया गया। इस दौरान हुए राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में भी पचरंगिया ने शिकरत की और फादर्स डे पर अपने पिता को समर्पित कविता और आतंकवाद पर अपनी रचना प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर किशन सूर्यवंशी (नगर निगम अध्यक्ष), सूर्यपाल सिंह (राइटर, केरला स्टोरी फ़िल्म), व विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. शरद तिवारी (डिप्टी डायरेक्टर NHM) बासंती आठ्या (जॉइंट डायरेक्टर वित्त मंत्रालय), नरेन्द्र कौशिक (पूर्व प्रधानाचार्य नवोदय), डॉ. कमलेश अहिरवार (वरिष्ठ बाल विशेषज्ञ), प्रेम सिंह (मुख्य वाणिज्य सर्वेक्षक रेलवे), एडवोकेट मयूर मांधन्या आदि अतिथियों ने पचरंगिया को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पचरंगिया को इससे पूर्व राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर सम्मान, राष्ट्रीय हिंदी सेवी सम्मान, काव्य प्रेमी सम्मान, समाजसेवा के क्षेत्र में राज्यपाल सम्मान सहित कई अन्य सम्मानों से नवाजा जा चुका है। कार्यक्रम में मंच संचालन दीपिका सक्सेना, आज़ाद शदक, रक्षा सिन्हा, सविता धर ने किया। इस कार्यक्रम में 10 पुस्तकों का विमोचन, 5 नृत्य प्रस्तुति, 20 गायन प्रस्तुति भी हुई। कार्यक्रम केंद्र सरकार के एमएसएमई डिपार्टमेंट के सहयोग से शिव्या जैन के संयोजन में हुआ।

Exit mobile version