कोटा| दुबई के एक होटल में आयोजित वर्ल्ड होम्योपैथिक कॉन्फ्रेंस में कोटा के होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. बनवारी मित्तल को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार बेस्ट होम्योपैथिक फिजिशियन इनफ्लुएंस डिसऑर्डर से सम्मानित किया गया। डॉ. मित्तल द्वारा 16 वर्षीय लड़की जिसकी बच्चेदानी का विकास नहीं हुआ था, उसे 9 माह होम्योपैथिक दवाइयां देकर बच्चेदानी का साइज नॉरमल किया गया। डॉ. मित्तल ने बताया कि इस केस को कांफ्रेंस में नथिंग इंपासिबल इन होम्योपैथी नाम दिया गया। वर्ल्ड होम्योपैथिक संस्था अध्यक्ष डॉ. गेली स्मिथ ने भी इसकी प्रशंसा की।