जयपुर | केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के जयपुर परिसर में साहित्य विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ललित शर्मा ने नेपाल में आयोजित वर्ल्ड संस्कृत कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। उन्होंने श्रीमद्भागवत महापुराण में सामाजिक स्थिति विषय पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया। इसमें श्रीमद्भागवत महापुराण में वर्णव्यवस्था, आश्रमव्यवस्था, पतिव्रता स्त्री और साध्वी स्त्री के धर्मों को वर्तमान समाज से जोड़ते हुए उदाहरणों के माध्यम से अपनी बात कही।
डॉ. ललित ने वर्ल्ड संस्कृत कॉन्फ्रेंस में दिया व्याख्यान
