Site icon Raj Daily News

डॉ शर्मा प्रिंसिपल और खुशपाल राठौड़ सह अधीक्षक होंगे:बांसवाड़ा मेडिकल कॉलेज के लिए आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने दी जिम्मेदारी

fbimg1721232489523 1721232502 BmyaUg

बांसवाड़ा में मेडिकल कॉलेज की शुरुआत इसी सत्र से होने बावली है। इसमें 100 सीटों पर स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया जाएगा। इस स्थिति में कॉलेज संचालन के लिए आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने आदेश जारी कर डॉ मेघश्याम शर्मा को कॉलेज का प्रिंसिपल नियुक्त किया है। साथ ही वर्तमान पीएमओ डॉक्टर खुशपाल सिंह राठौड़ को सह अधीक्षक पद के लिए नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। अब जल्द ही कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने को हैं।

Exit mobile version