c9a4408a 1dca 4fd5 a9ef 091bca3d7aa81721370446269 1721379142 YwUADQ

स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार रात को एक आदेश जारी कर डॉक्टर समरवीर सिंह सिकरवार को जिला अस्पताल का नया पीएमओ नियुक्त किया है। स्वास्थ्य विभाग के आदेशों के बाद शुक्रवार सुबह नवनियुक्त पीएमओ डॉक्टर समरवीर सिंह सिकरवार ने पदभार ग्रहण किया। पुराने अस्पताल परिसर में नर्सिंग कर्मियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जिला अस्पताल में पीएमओ का पदभार ग्रहण करने के बाद डॉक्टर समरवीर सिंह सिकरवार ने बताया कि पुराने अस्पताल और नए अस्पताल की शिफ्टिंग के दौरान कई तरह की समस्या सामने आई हैं। नए अस्पताल के बन जाने के बाद भी शहर के लोग पुराने अस्पताल को चालू रखने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बेपटरी हुई अस्पताल की व्यवस्था को सुधारना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है। जिससे शहर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिले। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पीएमओ का पद कांटों भरा है। जिस पर फूल खिलाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। लोकसभा चुनाव से पहले डॉक्टर समरवीर सिकरवार को हटाकर डॉ. विजय सिंह को जिला अस्पताल का पीएमओ बनाया गया था। इसके बाद एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग ने देर रात को आदेश जारी कर डॉक्टर समरवीर सिकरवार को फिर से जिला अस्पताल का पीएमओ बनाया है।

By

Leave a Reply