कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। डोटासरा ने कहा- कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी जब कामयाब नहीं हुए तो गांधी परिवार पर झूठे केस करके असली मुद्दों से ध्यान हटा रहे हैं। कांग्रेस ने बुधवार को ईडी ऑफिस के सामने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ED की कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान डोटासरा ने कहा- हमने ईमानदारी और गांधीवादी तरीके से सरकार चलाई। कुछ बीजेपी नेता जिनके खिलाफ मुकदमे थे, उनको हमने अंदर नहीं किया। डोटासरा ने कहा- शिक्षा मंत्री बनकर अनर्गल बयान देने वाले पर 14 मुकदमे हैं। ऐसे नेता को अंदर कर देते तो यह जेल में होता। यह कहां चुनाव लड़ता और कहां शिक्षा मंत्री बनता। इसकी क्वालिटी यही है, सबसे ज्यादा बकवास करता है। बदतमीजी से बात करता है। यही नहीं, डोटासरा ने कांग्रेस के कुछ नेताओं पर बीजेपी से मिलीभगत का संकेत देते हुए तंज भी कसा। डोटासरा ने कहा- ये जो फेस टाइम पर रात को दो-दो बजे बीजेपी के नेताओं से बात करते हैं, ऐसे नेताओं की कांग्रेस को आवश्यकता नहीं है। जो जनता के लिए लड़ाई करेगा, वही भविष्य का लीडर होगा
पीसीसी चीफ ने कहा- राजस्थान में हमारे जो 10-20 नेता अपने को टॉप समझते हैं। जो मैं बनूं, मैं बनूं करते हैं, वे अगर इस भजनलाल सरकार और मोदी सरकार के खिलाफ बोलना चालू कर देंगे तो इनके पांव उखड़ जाएंगे। उन्होंने कहा- अब कांग्रेस नेताओं को मुकाबले में जुटना होगा। यह शुरुआत है। इस शुरुआत में जो पीछे रह गया, उसको पार्षद के टिकट की उम्मीद करने की जरूरत नहीं है। राहुल गांधी और खड़गे साहब ने कह दिया है कि जो कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और जनता के लिए लड़ाई लड़ेगा, वही हमारे भविष्य का लीडर होगा। आईएएस अफसर तो सीएमओ में बैठकर दलाली करते हैं
डोटासरा ने कहा- इन लोगों (बीजेपी सरकार) ने तमाशा लगा रखा है। नाले में कब्जे तुम लोगों ने कर लिए और हमें धमकाते हो। चोरी तुम करते हो, भ्रष्टाचार करते हो, हमें धमका रहे हो। पांच-दस आईएएस अफसर तो सुबह शाम सीएमओ में बैठकर दलाली करने का काम करते हैं। बीजेपी के नेताओं की दलाली करते हैं। तमाशा लगा रखा है इन्होंने, ये क्या कर लेंगे। राठौड़, चतुर्वेदी और तिवाड़ी ने सीएम को अफसरों के सामने धमकाया
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- मैंने तय किया था जब तक कोई प्रमाणिक बात नहीं होगी, तब तक खिलाफ नहीं बोलूंगा। मैं आज प्रमाणिकता के साथ कह सकता हूं कि राजेंद्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी और घनश्याम तिवाड़ी राजनीतिक दुर्भावना से परिसीमन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भजन कर रहे हैं, मुंह नहीं खोल पा रहे हैं। इन तीनों नेताओं ने मुख्यमंत्री को अफसरों के सामने ही सीएमओ में धमकाकर कहा कि आप जननेता नहीं हो, चुपचाप बैठे रहो, जैसा बीजेपी का कार्यकर्ता कहेगा, वैसा परिसीमन करेंगे। डोटासरा ने ठेंगा दिखाते हुए कहा कि अब वोट जनता के पड़ेंगे, आप ठेंगा ले लेना। सीएम की बजट समीक्षा बैठक से मुख्य सचिव नाराज होकर नदारद
डोटासरा ने कहा- मुख्य सचिव पहले सुशासन की बड़ी-बड़ी बातें करते थे। मंत्रियों के पीए तक वे तय करते थे। आरएसएस की विचारधारा वाला जांचकर ही लगाते थे। कल तो हद हो गई। मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक कर रहे थे, मुख्य सचिव नाराज होकर उस बैठक में गए ही नहीं। मुख्य सचिव कोटपूतली में कलेक्टर के साथ बैठक कर रहे थे। इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या होगी कि सीएम की बजट समीक्षा बैठक में ब्यूरोक्रेसी के मुखिया नहीं हो। उन्हें तो सीएम के बगल में बैठकर अफसरों को लताड़ना चाहिए था कि बजट चाहे जैसा भी हो, लेकिन इसकी घोषणाओं को धरातल पर तो लागू कीजिए। बीजेपी नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप, कुंडली इकट्ठा कर ली है
डोटासरा ने कहा- बीजेपी वालों में दम नहीं है। ये भागते हुए दिखाई देंगे। बीजेपी वाले सब भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। इनकी मैंने कुंडली इकट्ठा कर ली है। कुछ कुंडली जूली साहब ने इकट्ठा कर रखी है। ये कमजोर बहुत हैं। जैसे चोर के पांव नहीं होते, आहट होते ही भाग जाता है, उसी तरह ये भी हैं। ईडी बीजेपी वालों की मौसी लगती है क्या?
पीसीसी चीफ ने कहा- यह ईडी बीजेपी के नेताओं की मौसी लगती है क्या? जब भी ईडी आती है तो बीजेपी के नेताओं की बयान देने की होड़ लग जाती है कि कार्रवाई सही है। इन्हें मोदी, शाह और आरएसएस को राजी करना होता है। तो बयान देने वाले बीजेपी नेता इस ईडी मौसी को कभी अपने यहां भी बुलाएं। ……………….. कांग्रेस नेता के घर ईडी की रेड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…. राजस्थान के पूर्व मंत्री खाचरियावास के घर ED की रेड:19 ठिकानों पर पहुंची थी टीम, रियल एस्टेट निवेश में 48 हजार करोड़ के घोटाले का मामला प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज जयपुर सहित देश के 19 अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारे थे। राजस्थान में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास का आवास भी इसमें शामिल था। सुबह करीब 5 बजे टीमें खाचरियावास के आवास पर पहुंच गई थीं। (पढ़ें पूरी खबर)
