Site icon Raj Daily News

डोडे से भरी तस्करों की फॉर्च्यूनर पलटी, ड्राइवर घायल:साथ चल रही स्कॉर्पियो की चाबी गुम हुई तो दोनों गाड़ियों को छोड़ फरार हुए

1000773780 1721203370 TPPfQI

बीकानेर रोड पर देर रात गोगेलाव में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान गाड़ी कई फीट उछलकर गिरी। घटना के बाद उसके साथ रही गाड़ी से तस्कर नीचे उतरकर आए और फोन कर अपने दूसरे साथियों को बुलाया। उनके आने पर दुर्घटनाग्रस्त फॉर्च्यूनर से अवैध मादक पदार्थ दूसरी कैंपर गाड़ी में ट्रांसफर किए। दरअसल घटना नागौर के गोगेलाव में देर रात करीब 10 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में अवैध मादक पदार्थ डोडा भरा हुए थे, जिन्हें तस्कर दूसरी गाड़ी में भरकर ले गए। हालांकि इस दौरान तस्करों की एक स्कॉर्पियो गाड़ी की चाबी खो गई। जिसे उन्होंने तलाश किया, लेकिन अंधेरे में चाबी नहीं मिलने पर वे स्कॉर्पियो भी मौके पर छोड़कर फरार हो गए। हादसे में फॉर्च्यूनर का ड्राइवर घायल हो गया, जिसे साथी दूसरे वाहन में साथ लेकर रवाना हो गए और कुछ ही दूरी पर उसे एक मालवाहक टैंपो में बिठा दिया और खुद घटनास्थल पर वापस जाने की बात कहकर निकल गए। टैंपो चालक ने रात 10:40 बजे घायल को पहले नागौर के जेएलएन जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे जोधपुर रेफर किया गया। तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर डिवाइडर से टकराकर पोल से टकराई जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर गाड़ी पहले डिवाइडर से टकराई और फिर 2 पोल तोड़कर हवा में लहराती हुई एक दुकान के टीनशेड को तोड़ते हुए जा गिरी। दुर्घटनाग्रस्त फॉर्च्यूनर गाड़ी की डिग्गी में अवैध मादक पदार्थ डोडा के कुछ छिलके भी पुलिस ने बरामद किए है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी तेज स्पीड में थी, इसलिए डिवाइडर से टकराने के बाद चालक को कंट्रोल करने का मौका नहीं मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन कार सवार मौके से गायब हो चुके थे। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया। डीएसपी बोले- गाड़ी में मिले है डोडे के छिलके
डीएसपी नारायण बाजिया ने बताया- रात को कंट्रोल रूम से दुर्घटना की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया, हालांकि मौके पर कोई नहीं मिला। जेएलएन पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी घायल भंवरलाल जाट निवासी आचीणा से मिले। लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस दोनों गाड़ियों के आधार पर जांच कर रही है। घटना के वक्त वहां मौजूद लोगों से भी सुराग जुटाए जा रहे हैं। गाड़ी में अवैध मादक पदार्थ डोडा के छिलके मिले है, जिनको लेकर जांच की जा रही है।

Exit mobile version