एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया है। तेलंगाना एंटी-नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट ने एक ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए हैदराबाद में बेचने के लिए लाई गई करीब 2.6 किलोग्राम कोकीन जब्त की। पुलिस ने अमन प्रीत सिंह समेत कुल 13 लोगों के नाम बताए हैं। इन सभी का टेस्ट पॉजिटिव मिला है। ED यहां 2017 से ही ड्रग्स रैकेट के भंडाफोड़ के लिए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ मिलकर काम कर रही है। अमनप्रीत के अलावा चारों आरोपियों की पहचान अनिकेत रेड्डी, प्रसाद, मधुसूदन और निखिल दमन के तौर पर हुई है। मेडिकल के बाद इन पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अमनप्रीत सिंह पेशे से एक्टर
अमनप्रीत सिंह पेशे से एक्टर हैं। उन्हें 2022 की फिल्म रामराज्य और निन्ने पेल्लादुत्था में देखा गया है। ड्रग्स केस में रकुल का भी नाम सामने आ चुका है
बॉलीवुड में 2020 में सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस के बाद ड्रग्स एंगल खुलकर सामने आया था। जांच में रकुल प्रीत सिंह का नाम भी सामने आया था। इसमें रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में सारा अली खान और रकुल प्रीत का नाम लिया था। मीडिया में अपना नाम आने पर रकुल ने मीडिया कवरेज रोकने के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था। एक्ट्रेस का कहना था कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। कोर्ट में रकुल के वकील ने दलील देते हुए कहा था कि एक्ट्रेस ना तो ड्रिंक करती हैं और ना ही स्मोक। 2022 में ED ने रकुल से टॉलीवुड ड्रग मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की थी। रविवार रात अंबानी के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुईं रकुल
रकुल प्रीत सिंह रविवार रात को मुकेश अंबानी के बेटे अनंत के वेडिंग रिसेप्शन में पति जैकी भगनानी के साथ देखी गईं। रकुल और जैकी ने इसी साल शादी की। उनकी पिछली फिल्म इंडियन 2 थी। रकुल साउथ और बॉलीवुड फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस हैं।
