comp 120 1744793654 Y1vUA2

मलयालम एक्ट्रेस विंसी एलोशियस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि एक एक्टर ने फिल्म के सेट पर नशे की हालत में उनके साथ गलत व्यवहार किया। हाल ही में विंसी ने यह घोषणा की थी कि वह किसी ऐसे एक्टर के साथ कभी काम नहीं करेंगी, जो ड्रग्स लेता हो। विंसी एलोशियस कहती हैं, ‘कुछ दिन पहले एक एंटी ड्रग्स कैंपेन में मैंने कहा था कि मैं अब उन लोगों के साथ फिल्में नहीं करूंगी, जिनके बारे में मुझे पता है कि वे नशा करते हैं। मेरे इस बयान के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं। जब मैंने उन्हें पढ़ा, तो मुझे लगा कि मुझे यह स्पष्ट करना चाहिए कि मैंने ऐसा बयान क्यों दिया था। मैं यह वीडियो इसलिए बना रही हूं ताकि मैं अपना पक्ष स्पष्ट रूप से रख सकूं। विंसी ने बताया, ‘मैं एक ऐसी फिल्म में काम कर रही थी, जिसका लीड एक्‍टर ड्रग्‍स लेता था। उसने नशे में मेरे साथ गलत बर्ताव किया। एक बार जब मेरी ड्रेस में कुछ समस्या थी और मैं उसे ठीक करवाने जा रही थी, तभी अचानक उसने मुझसे कहा कि मैं भी तुम्हारे साथ चलता हूं और ड्रेस ठीक करने में मदद कर दूंगा। ये बात उसने सबके सामने कही थी। बहुत मुश्किल हो गया था उसके साथ शूटिंग करना। इसके बाद जब हम एक सीन की रिहर्सल कर रहे थे, तो वह टेबल पर किसी सफेद पाउडर को थूक रहा था। साफ पता चल रहा ता कि वह फिल्म सेट पर ड्रेस ले रहा था। जब कोई सेट पर नशा करता है और दूसरों के लिए परेशानी का कारण बनता है, तो उसके साथ काम करना आसान नहीं होता। मैं ऐसे व्यक्ति के साथ काम नहीं करना चाहती, जिसे इतनी भी समझ न हो। मैंने यह फैसला अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर लिया है। सबको इस बारे में पता था, निर्देशक ने भी उससे इस बारे में बात की थी। बता दें कि विंसी अलोशियस को 2024 में आई मलयालम फिल्म ‘मारिविलिन गोपुरंगल’ में देखा गया था। साल 2022 में इसके लिए उन्‍हें बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का केरल राज्य फिल्म पुरस्कार भी मिला।

By

Leave a Reply