सड़क पर जा रहे दो युवकों को पीछे से आई कार ने कुचल दिया। पहले पीछे से टक्कर मारी और इसके बाद कुचलती हुई आगे निकल गई। इसमें एक युवक पर गाड़ी निकली तो वह फिर से उठा खड़ा हुआ दूसरा कार के नीचे ही रह गया। कार ड्राइवर ने ही दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां एक ही मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज जारी है, घायल की 4 पसलियां टूट गई हैं। मामला नागौर की संजय कॉलोनी का है। इधर, पूरा हादसा गली में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा ड्राइविंग से ध्यान भटकने के कारण हुआ। एक की मौत एक की पसलियों में फ्रैक्चर पुलिस के अनुसार, हादसे में अब तक किसी ने रिपोर्ट नहीं दी है। घटना संजय कॉलोनी में सैनिक कल्याण के पास की गली की रविवार शाम 4:15 बजे की है। इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करने वाले संजय कॉलोनी निवासी नत्थूराम नायक (45) की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि श्रीराम कॉलोनी निवासी देवी सिंह (25) का इलाज चल रहा है। कार ड्राइवर ने ही दोनों को नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया था। यहां से दोनों को हाई सेंटर जोधपुर रेफर किया। नत्थूराम नायक की मौत हो गई। जोधपुर अस्पताल में भर्ती दूसरे घायल देवीसिंह के फेफड़े में छेद हुआ है और पसलियों में 4 से 5 जगह से फ्रैक्चर हुआ है। ध्यान भटकने से गाड़ी हुई बेकाबू पुलिस के अनुसार, आरजे-21 यूबी 7811 नंबर कार संजय कॉलोनी निवासी बालकिशन सिंधी के नाम दर्ज है। पुलिस ने गाड़ी को जब्त किया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ध्यान भटकने से गाड़ी बेकाबू हो गई थी। ध्यान भटका और आगे सड़क पर पैदल चल रहे दो को कुचल दिया। गाड़ी में बगल की सीट से युवक उतरा और उसने घायलों को संभाला। घटना को लेकर देर रात तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ। पीछे से टक्कर मारी कुचलती हुई निकली एक उठा एक कार के नीचे रह गया